हल्द्वानी:चालू खनन सत्र में 31 मई को प्रदेश की नदियों से खनन सत्र बंद हो जाएगा. ऐसे में कुमाऊं की तीन बड़ी नदियों से इस वर्ष 43 लाख 54 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते इन नदियों से खनन नहीं हो पाया है. ऐसे में अभी तक इन नदियों से मात्र 28 लाख 26 हजार घनमीटर ही खनन हो पाया है.
जबकि, सरकार को करीब 1382 करोड़ का राजस्व की प्राप्ति हुई है. ऐसे में इन नदियों से खनन निकासी का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते प्रदेश सरकार को खनन से राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिलहाल अभी 31 मई तक खनन सत्र चालू है.
क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम जीसी पंत ने बताया कि कुमाऊं मंडल की गौला नदी, नंधौर नदी और शारदा नदी में खनन का काम चल रहा है. शासन द्वारा निर्धारित नंधौर नदी से 9 लाख 94 हजार घन मीटर की निकासी की जानी है. जिसमें अभी तक 5 लाख 14 हजार घन मीटर की निकासी हो चुकी है. जिससे सरकार को 220 करोड़ का राजस्व मिला है.