उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर की दाबका नदी में खनन कार्य शुरू, 2022 मई तक चलेगा खनन - रामनगर की दाबका नदी

रामनगर की दाबका नदी में खनन कार्य शुरू हो चुका है. शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा और डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने रिबन काटकर नदी से उपखनिज निकालने का शुभारंभ किया.

ramnagr
रामनगर

By

Published : Dec 3, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:49 PM IST

रामनगरःदाबका नदी से उपखनिज निकालने का शुभारंभ हो गया है. क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा, डीएफओ बलवंत सिंह शाही, डीएलएम धीरेश बिष्ट आदी ने रिबन काटकर नदी से उपखनिज निकालने का शुभारंभ किया गया. नदी में खनन कार्य शुरू होने से खनन कारोबारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.

शुक्रवार से दाबका नदी से उपखनिज कार्य का शुभारंभ हो गया है. ज्यादा जानकारी देते हुए वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा कि इस बार दाबका नदी में उपखनिज संभवत काफी मात्रा में है. उन्होंने बताया कि पिछली बार दाबका नदी में उपखनिज निकासी का लक्ष्य 3,86,000 घन मीटर निर्धारित किया गया था. हालांकि, इनमें से केवल 86,000 घन मीटर ही निकासी हो पाई थी.

रामनगर की दाबका नदी में खनन कार्य शुरू

ये भी पढ़ेंः पर्यटन विभाग को दिया जाएगा पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान, हरीश धामी ने किया विरोध

उन्होंने बताया कि अभी दाबका नदी से उपखनिज निकासी का घनमीटर तय नहीं हो पाया है. जल्द ही देहरादून से टीम आकर इसका लक्ष्य निर्धारित करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि कोसी नदी में अभी पानी ज्यादा है. जैसे ही पानी कम होता है, दिसंबर अंतिम सप्ताह तक कोसी नदी को भी उपखनिज के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दाबका नदी में उपखनिज का कार्य 2022 मई तक चलेगा.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details