रामनगर: 10 दिसंबर से कोसी नदी में उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होगा. इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उप खनिज की निकासी कितनी मात्रा में होगी और कैसे होगी इसके लिए देहरादून से आई टीम इसका निरीक्षण कर निर्धारण करेगी. डीएफओ ने बताया कि वन निगम व वन विभाग तराई पश्चिमी की संयुक्त टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कांटों पर भी सभी उपकरणों की जांच कर ली गई है.
उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होने से खनन कारोबारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बार बारिश की वजह से उप खनिज की कमी नहीं होने वाली है. इस कारण भी खनन कारोबारी कोसी नदी के खुलने का इंतजार कर रहे थे. अब 10 दिसंबर से प्रशासन ने कोसी नदी में खनन की मंजूरी दे दी है.