उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में खनन माफिया ने महिला वन दारोगा को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - महिला वन दारोगा को धमकी

आजकल आए दिन अवैध खनन की शिकायतें सुनने में आ रही हैं. इसमें खनन माफिया बैखोफ होकर अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर का है. यहां खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर उन्होंने वन दरोगा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

खनन माफियाओं ने महिला वन दरोगा को जान से मारने की दी धमकी
खनन माफियाओं ने महिला वन दरोगा को जान से मारने की दी धमकी

By

Published : Apr 17, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 3:53 PM IST

खनन माफिया ने महिला वन दारोगा को दी जान से मारने की धमकी

रामनगर: रामनगर क्षेत्र में स्थित कोसी नदी में जहां एक ओर अवैध खनन खुलेआम रात दिन चल रहा है तो वहीं इस अवैध खनन से हर रोज सरकार को भी लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. लेकिन अवैध खनन रोकने को लेकर सरकार और विभाग के प्रयास पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं. खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होने के चलते उनके हौसले भी बुलंद हो रहे हैं.

महिला दारोगा ने की शिकायत: तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर में तैनात महिला वन दारोगा सोनी शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि रामनगर के ग्राम छोई क्षेत्र में स्थित कोसी नदी से अवैध खनन किया जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारियों के निर्देश पर खाई खोदने का काम किया गया था. उन्होंने बताया कि इस बीच पंकज सुयाल और तेजपाल चौधरी नाम के व्यक्तियों द्वारा उन्हें फोन पर खोदी गई खाई को पाटने के लिए दबाव बनाया गया. जिसको ना मानने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने खड़िया खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुनीं लोगों की परेशानियां

खनन माफियाओं ने दी धमकी: महिला वन दारोगा का आरोप है कि पूर्व में भी खनन माफियाओं ने उनके द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर उनका ट्रांसफर तक कराने की धमकी दी गई थी. खनन माफियाओं की धमकी के बाद महिला वन दारोगा काफी डरी हुई हैं. वहीं मामले में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details