रामनगर:वन विभाग को पिछले कुछ दिनों से गूलरघट्टी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग की तराई पश्चिमी टीम घटना स्थल पर छापेमारी करने पहुंची तो अवैध खनन करने वाले वाहन स्वामियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. खनन माफिया ने विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विभागीय कर्मचारियों ने मौके से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुछड़ी क्षेत्र में छापेमारी के लिए गई. इस दौरान टीम ने एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया. आस-पास के खनन माफिया को इसकी भनक लग गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर उनकी भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें: काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार