उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन को लेकर संकट, गौला नदी से कम निकल रहा उप खनिज - उत्तराखंड समाचार

गौला नदी से हर साल करीब 54 लाख घन मीटर उप खनिज नदी से निकला जाता है, लेकिन अभी तक 29 लाख घन मीटर की निकासी हुई है.

गौला नदी से कम निकल रहा उप खनिज

By

Published : Apr 16, 2019, 11:04 AM IST

हल्द्वानीःगौला नदी से इस साल खनन सत्र संकट के दौर से गुजर रहा है. हर साल करीब 54 लाख घन मीटर उप खनिज नदी से निकला जाता है, लेकिन अभी तक 29 लाख घन मीटर की निकासी हुई है. ऐसे में प्रदेश सरकार को इस साल कम राजस्व की आमदनी होने की संभावना है. वहीं, खनन से जुड़े कई लोगों के सामने भी संकट आ सकता है.

जानकारी देते वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस रावत.


बता दें कि कुमाऊं की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी में इस बार खनन सत्र धीमी गति से चल रहा है. बीते मानसून सत्र में गौला नदी में कम उप खनिज आया था. इसे देखते हुए सरकार ने 2018-19 के लिए नदी से 34 लाख 50 हजार घन मीटर का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक मात्र 29 लाख घन मीटर ही नदी से खनन की निकासी हो पाई है. जबकि राजस्व के तौर पर 1 अरब 51 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है. ऐसे में पिछले 10 सालों की तुलना में इस साल गौला नदी से सरकार को सबसे कम राजस्व ही मिला है. बीते साल भी सरकार को गौला नदी से खनन के तौर पर 2 अरब का राजस्व मिला था. वहीं, 40 लाख घन मीटर उपखनिज गौला नदी से निकाला गया था.

ये भी पढ़ेंःपैराग्लाइडिंग का रखते हैं शौक तो चले आइये यहां, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

गौर हो कि केंद्रीय मृदा और जल संरक्षण की टीम ने गौला नदी का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी है. जिसमें बताया गया है कि इस साल कम बरसात होने से गौला नदी में खनिज कम मात्रा में पहुंचा है. ऐसे में नदी से खनिज नहीं निकाला जाए.


वहीं, मामले पर वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस रावत का कहना है कि गौला नदी से खनन सुचारू चल रहा है. केंद्रीय मृदा और जल संरक्षण की रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया है. शासन से निर्देश मिलने के बाद इस साल खनन क्षेत्र के बंद करने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details