हल्द्वानी:कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी सरकार को खनन के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व देती है. लेकिन, इस वर्ष गौला नदी में उप खनिज कम आया है. जिसके कारण सरकार ने इस सत्र में गौला नदी से मात्र 18 लाख 47 हजार घन मीटर ही उप खनिज निकासी का लक्ष्य रखा है. जिसमें अभी तक 13 लाख घन मीटर से अधिक की निकासी हो चुकी है.
ऐसे में जून माह तक चलने वाली गौला नदी इस बार मार्च के पहले सप्ताह में बंद होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे खनन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. यहीं नहीं नदी में उप खनिज कम आने के कारण अब रेता बजरी के साथ मिट्टी भी आनी शुरू हो गई है.
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज आरपी जोशी के अनुसार इस साल गौला नदी से उप खनिज निकासी के लिए शासन से 18 लाख 47 हजार घनमीटर लक्ष्य की अनुमति है. जिसमें विभाग ने अभी तक 13 लाख घन मीटर से अधिक की निकासी करा चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.