हल्द्वानी:प्रदेश सरकार को राजस्व के सबसे बड़ा आय का स्रोत खनन है. हर साल कुमाऊं की नदियों से प्रदेश सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्ति होता है. इस खनन सत्र में कुमाऊं के 3 नदियों से अभी तक सरकार को 149 करोड़ की राजस्व प्राप्त हो चुका है. जबकि नंधौर नदी से इस साल खनन निकासी का लक्ष्य पूरा हो चुका है. गौला और शारदा नदी में अभी भी खनन का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि गौला नदी से अभी करीब एक महीने का खनन कार्य हो सकेगा. जिससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्ति का अनुमान है.
वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन भारती ने बताया कि शासन से इस खनन सत्र में गौला नदी से 32 लाख 92 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा है. जिसके सापेक्ष में विभाग द्वारा करीब 23 लाख घन मीटर खनन निकासी का कार्य किया जा चुका है. जिससे सरकार को 119 करोड़ का राजस्व मिल चुका है. इसके अलावा नंधौर नदी से इस खनन सत्र में 5 लाख 18 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है. जिसके सापेक्ष में 5 लाख 14 हजार घन मीटर खनन निकासी की जा चुका है. जिससे 22 करोड़ 47 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.