हल्द्वानीःखनन रॉयल्टी और गाड़ियों के फिटनेस निजी हाथों में देने के विरोध में हल्द्वानी में खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को भारी संख्या में खनन कारोबारी हल्द्वानी के बुधपार्क पर एकत्रित हुए. जहां बुधपार्क से लेकर एसडीएम कोर्ट तक खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला है.
सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए खनन कारोबारियों ने कहा कि 3 महीने बाद भी गौला नदी पर खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऊपर से सरकार ने अब गौला नदी से निकलने वाले खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है. जिसके चलते उनके कारोबार पर संकट खड़ा हो जाएगा. खनन कारोबारियों का कहना है कि पूर्व में सरकारी एजेंसी के माध्यम से नदियों से खनन कार्य होता रहा है. लेकिन सरकार ने अब खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है. जहां खनन शुरू होते ही निजी कंपनी की अपनी मनमानी चलेगी. इसके अलावा फिटनेस को भी निजी हाथों में दे दिया है. जिसके चलते अब वाहन स्वामी के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःकुमाऊं की नदियों में एक महीने बाद भी खनन नहीं हुआ शुरू, 400 करोड़ के राजस्व वाले काम में यहां फंसा पेंच