उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल: बर्फबारी से सबसे ज्यादा बिजली विभाग को हुआ नुकसान

By

Published : Jan 13, 2020, 10:07 PM IST

डीएम नैनीताल ने मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. भारी बर्फबारी से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ है.

नैनीताल बर्फबारी समाचार, loss in nainital snowall news
बर्फबारी से लाखों का नुकसान.

हल्द्वानी:सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. डीएम नैनीताल सविन बंसल ने मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. वहीं, पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी और बारिश के चलते अब तक जिले में करीब 25 से 30 लाख तक के नुकसान का अनुमान है.

बर्फबारी से लाखों का नुकसान.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ.कुछ जगहों पर अभी भी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. जिले में अभी तक 29 बिजली सब स्टेशन चालू किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: अब शहर को जाम से मिलेगी निजात, ट्रैफिक प्लान तैयार

डीएम बंसल के मुताबिक, बर्फबारी के चलते विद्युत पोल और विद्युत ट्रांसफार्मर को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है. राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों के अलावा सभी मार्गों को खोल दिया गया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम के बदलाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि राहत कार्य तुरंत सुचारू किया जा सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि बर्फबारी और बरसात से हुई नुकसान के लिए आपदा प्रबंधन कोष से नुकसान की भरपाई की जाएगी. अभी भी कई जगहों पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details