उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 अक्टूबर से हल्द्वानी में शुरू होगा मिलेट महोत्सव, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत - हल्द्वानी में मिलेट महोत्सव में अमित शाह

7 अक्टूबर से हल्द्वानी में मिलेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस मिलेट महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मिलेट महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए यहां पहुंचेंगे.

Etv Bharat
7 अक्टूबर से हल्द्वानी में शुरू होगा मिलेट महोत्सव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 9:30 PM IST

7 अक्टूबर से हल्द्वानी में शुरू होगा मिलेट महोत्सव

हल्द्वानी: देहरादून के बाद अब अक्टूबर माह में हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस श्रीअन्न महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. अगले महीने 07-8 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में श्रीअन्न (मिलेट्स) महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड की कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रूपरेखा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने श्रीअन्न महोत्सव की सभी तैयारियां को सुनियोजित ढंग से कार्य करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा श्रीअन्न महोत्सव करने का मकसद लोगों को मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही मोटे अनाज की फसलों के स्वास्थ्य बेनीफिट और जगरूकता को लेकर प्रचार प्रसार करना भी इसा मुख्य उद्देश्य है. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार ने पहला मिलेट महोत्सव देहरादून में आयोजित किया था, जिसमें केन्द्रीय कृषि मंत्री सहित कई राज्यों के मंत्री शामिल हुए थे. अब हल्द्वानी में भी भव्य मिलेट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर के किसानों को भी आमंत्रित किया गया है.

पढे़ं-Millet Festival in Dehradun: NFSA फ्री राशन में शामिल हुआ मंडुआ, MSP पर खरीदने की रणनीति तय

गणेश जोशी ने बताया कार्यक्रम के उत्तराखंड के मोटे अनाज (मिलेट) से सम्बन्धित उत्पादों की प्रदर्शनी, उत्तराखंड के प्रमुख समूहों की ओर से मिलेट उत्पाद व अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जहां उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को भी दिखाया जाएगा. इस मौके पर.इस अवसर पर सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, डीएम नैनीताल वंदना सिंह के साथ-साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

Last Updated : Sep 21, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details