उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते डाउन हुआ दूध उत्पादन, 23 हजार से अधिक ट्रेडर्स पर असर - धन सिंह रावत

लॉकडाउन का असर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों पर भी पड़ा है. 30 हजार लीटर दूध की ब्रिकी कम होने से करीब 23 हजार 465 दूध उत्पादकों पर असर हुआ है.

Milk Production
लॉकडाउन के चलते डाउन हुआ दूध उत्पादन

By

Published : Mar 27, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:28 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन का असर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों पर भी पड़ा है. सहकारी संघ द्वारा दूध का उत्पादन ज्यादा होने और सप्लाई कम होने के चलते 23 हजार 465 दूध उत्पादकों पर असर हुआ है. लॉकडाउन के चलते लोग समय पर दूध नहीं खरीद पा रहे हैं, जिसके चलते दूध की ब्रिकी घट गई है.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा के मुताबिक लॉकडाउन का असर नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ पर भी पड़ा है. पूर्व नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ रोजाना करीब 97 हजार लीटर दूध बेचा करती थी, जो अब घटकर 58 हजार लीटर हो गया है. लॉकडाउन के चलते होटल, पर्यटक स्थल, स्कूल-कॉलेज बंद हो चुके हैं, जिसकी वजह से दूध की ब्रिकी भी घट गई है.

लॉकडाउन के चलते डाउन हुआ दूध उत्पादन.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार

वहीं, संघ ने दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि अगर सरकार द्वारा दूध की दुकानों को दोनों समय खोलने और मदर डेयरी संघ को दूध भेजे जाने की अनुमति मिल जाए तो दूध उत्पादकों को भी फायदा मिल सकता है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details