हल्द्वानी: कोरोना महामारी से लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत बाहर से आने वाले प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. हल्द्वानी में डेयरी फेडरेशन प्रवासियों को डेयरी संबधित रोजगार से जोड़ेगा. इसी को लेकर डेयरी विभाग प्रवासियों के लिए आंचल मिल्क बूथ स्थापित करने और प्रवासियों को लोन और सब्सिडी के माध्यम से दुधारू पशु उपलब्ध कराने जा रहा है, जिससे प्रवासियों को स्वरोजगार अपनाने में मदद मिलेगी.
उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोगों को तीन और पांच दुधारू पशुओं तक सब्सिडी और लोन के माध्यम से जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब विभाग इस योजना की अवधि और लक्ष्य को दोगुना कर फिर से शुरू कर रहा है. इसके तहत प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन पास की दूध उत्पादक सहकारी संघ की समिति में कराकर स्वरोजगार कर सकता है.