हल्द्वानी: प्रवासियों को भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 5 किलो निशुल्क चावल देगी. इस योजना के तहत प्रवासियों को 2 महीने तक 5 किलो निशुल्क चावल उपलब्ध कराया जाएगा. योजना के अंतर्गत जिन प्रवासियों का नाम राशन कार्ड में शामिल होगा उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मई और जून माह में बाहर से आने वाले प्रवासियों को निशुल्क प्रति प्रवासी 5 किलो चावल दिया जाना है, जिसको लेकर खाद्य विभाग तैयारियां कर रहा है. जिलाधिकारी के माध्यम से बाहर से आने वाले प्रवासियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जिसके बाद राशन आवंटित किया जाएगा.
राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा 'आत्मनिर्भर भारत' का राशन, प्रवासियों के लिए ऐसा है प्लान - ration distribution in lockdown haldwani news
आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मई और जून माह में बाहर से आने वाले प्रवासियों को निशुल्क प्रति प्रवासी 5 किलो चावल दिया जाएगा.
आत्मनिर्भर भारत योजना.
यह भी पढ़ें-प्रवासियों पर राज्य सरकार का फोकस, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश
उन्होंने बताया कि शासन से अभी डिमांड नहीं आई है. डिमांड आते ही जिला खाद्य विभाग को चावल उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश के 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा.
Last Updated : May 16, 2020, 11:50 PM IST