उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: प्रवासियों को मुफ्त चावल के साथ मिलेगा चना - Migrants will get gram with rice for free

प्रवासियों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 5 किलो चावल के साथ अब 1 किलो साबुत चना भी दिया जाएगा.

Migrants returning to Uttarakhand
प्रवासियों को मुफ्त में चावल के साथ मिलेगा चना.

By

Published : May 26, 2020, 8:10 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 5 किलो चावल के साथ अब 1 किलो साबुत चना भी दिया जाएगा. लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड लौटने पर प्रवासियों को सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और प्रति कार्ड 1 किलो साबुत चना दिया जाएगा.

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रदेश के 2 लाख 90 हजार प्रवासियों के बीच चावल का वितरण होना है. जबकि 19 हजार 460 क्विंटल साबुत चना भी बांटा जाएगा.

ये भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन लाल के मुताबिक उत्तराखंड वापस लौटे लोगों को इस योजना के तहत मई और जून माह में राशन वितरित होना है. सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 15 जून तक रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रवासियों का चयन किया जाएगा.

गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल-मई और जून माह के अंतर्गत बीपीएल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड धारकों को अब मूंग दाल भी दिया जाएगा. जिसके लिए करीब 40 हजार क्विंटल दाल की डिमांड की गई थी. अप्रैल माह में अरहर की दाल लाभार्थियों में बांटा गया है. जबकि मई और जून में पहली बार मूंग दाल देने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details