उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों से बढ़ा संक्रमण का खतरा

अन्य राज्यों से लौटे मजदूर होम क्वरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग एक नल और एक शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

nainital corona virus news , नैनीताल होम क्वरेंटाइन का उल्लंघन
नहीं हो रहा होम क्वरेंटाइन के नियमों का पालन.

By

Published : May 15, 2020, 2:09 PM IST

नैनीताल: भले ही लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे लोग धीरे-धीरे अपने घरों, अपने प्रदेश वापस लौट रहे हों, लेकिन अब इन प्रवासियों के वापस अपने शहर पहुंचने से कोरोना संक्रमण फैलने का का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है. बता दें कि अपने घर, शहर पहुंचने के बाद यह सभी प्रवासी भले ही अपना प्राथमिक उपचार करवाने के बाद होम क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं, लेकिन प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

नहीं हो रहा होम क्वरेंटाइन के नियमों का पालन.

ये लोग और इनके परिवार के लोग बेफिक्र होकर बाजार में घूम रहे हैं. जिले में सात नंबर, हरी नगर, बंगाली कॉलोनी, रॉयल होटल कंपाउंड समेत ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर एक नल, एक शौचालय है. इन क्षेत्रों में हजारों की संख्या में लोग एक नल और एक बाथरूम का प्रयोग करते हैं जिससे अब संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. ऐसे में अब स्थानीय लोग नैनीताल पहुंचे ऐसे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है तो अब तक सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यों पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा.

यह भी पढ़ें-सुकून महसूस कर रहे घर लौटे प्रवासी

वहीं अब इस मामले में एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. डॉक्टरों की राय के आधार पर ही नैनीताल आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन समेत इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details