नैनीताल: भले ही लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे लोग धीरे-धीरे अपने घरों, अपने प्रदेश वापस लौट रहे हों, लेकिन अब इन प्रवासियों के वापस अपने शहर पहुंचने से कोरोना संक्रमण फैलने का का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है. बता दें कि अपने घर, शहर पहुंचने के बाद यह सभी प्रवासी भले ही अपना प्राथमिक उपचार करवाने के बाद होम क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं, लेकिन प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
ये लोग और इनके परिवार के लोग बेफिक्र होकर बाजार में घूम रहे हैं. जिले में सात नंबर, हरी नगर, बंगाली कॉलोनी, रॉयल होटल कंपाउंड समेत ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर एक नल, एक शौचालय है. इन क्षेत्रों में हजारों की संख्या में लोग एक नल और एक बाथरूम का प्रयोग करते हैं जिससे अब संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. ऐसे में अब स्थानीय लोग नैनीताल पहुंचे ऐसे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है तो अब तक सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यों पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा.