रामनगर: लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस लाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. आज इसी के तहत चंडीगढ़ से उत्तराखंड के लोगों को रोडवेज बस से रामनगर लाया गया. रामनगर में प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए रामनगर महाविद्यालय में प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सेंटर बनाया गया है.
दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों का आज घर वापसी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. आज चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में फंसे लोगों को रोडवेज बसों से रामनगर पहुंचने का सिलसिला जारी है. स्थानीय प्रशासन ने रामनगर महाविद्यालय को जांच सेंटर बनाया है. इस सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. वहीं मेडिकल जांच के बाद स्वस्थ लोगों को उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा, लेकिन जिस यात्री में कोरोना संबंधित लक्षण पाया जाएगा, उन्हें रामनगर के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.