उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर महाविद्यालय को बनाया गया जांच सेंटर, प्रवासियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण - ramnagar screening center

अलग अलग राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने में सरकार जुटी हुई है. वहीं अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए रामनगर आने वाले प्रवासियों की जांच के लिए रामनगर महाविद्यालय को जांच सेंटर बनाया गया है.

रामनगर
रामनगर लौटे प्रवासी

By

Published : May 5, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:02 PM IST

रामनगर: लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को वापस लाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. आज इसी के तहत चंडीगढ़ से उत्तराखंड के लोगों को रोडवेज बस से रामनगर लाया गया. रामनगर में प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए रामनगर महाविद्यालय में प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सेंटर बनाया गया है.

दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों का आज घर वापसी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. आज चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में फंसे लोगों को रोडवेज बसों से रामनगर पहुंचने का सिलसिला जारी है. स्थानीय प्रशासन ने रामनगर महाविद्यालय को जांच सेंटर बनाया है. इस सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. वहीं मेडिकल जांच के बाद स्वस्थ लोगों को उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा, लेकिन जिस यात्री में कोरोना संबंधित लक्षण पाया जाएगा, उन्हें रामनगर के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

रामनगर लौटे प्रवासी

ये भी पढ़े:रामनगर में डेढ़ महीने बाद खुले मदिरालय, खरीदारों की उमड़ी भीड़

वहीं इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. चंडीगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले ज्यादातर लोग अल्मोड़ा, मर्चुला, मछोड, भतरोजखान आदि जगह के हैं. यात्रियों ने बताया कि वह कई दिनों से अपने घर आने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आ नहीं पा रहे थे. प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए प्रवासियों ने कहा कि आज वो अपने परिजनों से मिलने जा रहे हैं. जिससे उनकी सारी परेशानी दूर हो गई है. इसके लिए हम राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details