उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के 147 मजदूरों की 8 बसों से हुई घर वापसी - कैलाश टोलिया

हल्द्वानी के स्टेडियम से 5 और रामनगर से 3 रोडवेज की बसों के जरिए 147 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

haldwani news
मजदूर

By

Published : May 2, 2020, 2:17 PM IST

हल्द्वानीः गृह मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंचाने की छूट दे दी है. इसके बाद अब विभिन्न जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी होने लगी है. नैनीताल जिले में भी कई मजूदर फंसे हुए थे. इसी कड़ी में आज 147 मजदूरों को 8 बसों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया.

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी.

अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने बताया कि हल्द्वानी के स्टेडियम से 5 बस और रामनगर से 3 रोडवेज की बसों के जरिए 147 मजदूरों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए बसों से उत्तर प्रदेश भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों के फंसे मजदूरों और पर्यटकों को भी यहां से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए मजदूरों का चयन किया जा रहा है. रोडवेज बसों की व्यवस्था भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details