उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः घर जाने को बेताब 2 हजार बिहारी और नेपाली प्रवासी मजदूर, लगी लंबी लाइन

labours
मजदूर

By

Published : May 3, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 3, 2020, 12:43 PM IST

11:50 May 03

नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली समेत तल्लीताल थाने में दो हजार से ज्यादा बिहारी, झारखंडी और नेपाली मूल के प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूर.

नैनीतालःगृह मंत्रालय से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. जिसके बाद प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए तहसील और थानों में पहुंचने लगे हैं. जहां पर मजदूरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. नैनीताल में भी 2 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं, इस दौरान पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा रही है.  

नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली समेत तल्लीताल थाने में दो हजार से ज्यादा बिहारी, झारखंडी और नेपाली मूल के प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिससे वो अपने घर लौट सके. वहीं, सरकार के फैसले के बाद ये सभी मजदूर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सभी लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि, सरकारों ने उनके लिए खाने-पीने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थी.

ये भी पढ़ेंःLOCKDOWN: पहले दिन उत्तराखंड के 2900 लोगों की घर वापसी

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी वो मानसिक रूप से परेशान हैं. क्योंकि, उनका परिवार उनसे दूर हैं और कई तरह की समस्याओं से घिरे है. कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनके माता-पिता बीमार हैं और उनका इकलौता बेटा अपने घर से दूर मेहनत मजदूरी कर उनका इलाज कराने के लिए आया था, लेकिन अचानक हुए इस लॉकडाउन में अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर फंस गया.

वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद सभी मजदूर लोग खुश नजर आ रहे हैं और अपने घर वापस लौटने के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े होकर अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. जिससे वो सुरक्षित अपने घर लौट सकें.  

Last Updated : May 3, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details