रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों सैकड़ों इजिप्शियन वल्चर कॉर्बेट के झिरना जोन में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ये गिद्ध व्यापक रूप से साइबेरियन प्रायदीप और उत्तरी अफ्रीका से भारत में वितरित करते हैं. नेचर गाइड पक्षी प्रेमी सुनील जोशी की माने तो यह साउथ अफ्रीका से हर साल कॉर्बेट में गर्मियों के आगमन पर पहुंच जाते हैं. मौसम के बदलते ही यानि की ठंड के मौसम आते ही यहां से माइग्रेट कर जाते हैं.
इजिप्शियन वल्चर को सफेद मेहतर गिद्ध भी कहा जाता है.यह व्यापक रूप से साइबेरिया और उत्तरी अफ्रीका से भारत में वितरित करता है. अंडरविंग पैटर्न और पच्चर के आकार की पूंछ इसे उड़ान में विशिष्ट बनाती है. क्योंकि यह दिन के गर्म हिस्सों में थर्मल पर चढ़ता है. मिश्र के गिद्ध मुख्य रूप से कैरियन पर भोजन करते हैं, लेकिन अवसरवादी होते हैं और छोटे स्तनधारियों पक्षियों और सरीसृप का शिकार भी करते हैं.