रामनगर:नैनीताल जनपद की रामनगर नगर पालिका की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर वॉल पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद रामनगर को बेहतर रैकिंग दिलाने के लिए व शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि यह वॉल पेंटिंग लोगों को सकारात्मकता का संदेश देंगी और शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनेंगी. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद रामनगर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए शहर को साफ किया जा रहा है.
रामनगर में वॉल पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश. रामनगर के लखनपुर चुंगी से डिग्री कॉलेज, नगरपालिका के बाहर, अस्पताल समेत अन्य जगहों पर वॉल पेंटिंग्स बनाई गई है. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकना अपराध है. खुले में थूकना और शौच करना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के तहत जुर्म है, जिसके तहत आपको जुर्माना 200 से 5000 तक अर्थदंड एवं छह माह की कारावास की सजा अथवा दोनों हो सकती है.
पेंटिंग के जरिए लोगों को संदेश. अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि पालिका परिषद रामनगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर वन बनाना है. जिसमें 'प्लास्टिक हटाएं', 'पर्यावरण बचाएं' और 'बीमारी भगाएं' का भी संदेश दिया गया है. जिसमे बताया गया है कि 'कूड़ेदान का करें उपयोग, मिटे गंदगी भागे रोग'. उन्होंने बताया कि वॉलपेंटिंग के जरिये यह भी संदेश दिया गया है कि घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग करके पालिका के डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों को दें, जिसमें सूखा कूड़ा को नीले रंग के कूड़ेदान में दें, गीला कूड़े को हरे कूड़ेदान में दें व घरेलू अपशिष्ट को काले रंग के कूड़ेदान में डारें.
पढ़ें-धामी राज में 'रोजगार ही रोजगार', हिमालयी राज्यों में अव्वल उत्तराखंड सरकार
भारत त्रिपाठी ने कहा कि आज भी कई लोग जागरुक नहीं है. वह सभी कूड़े को एक साथ ही कूड़ेदान में डालकर कूड़ा गाड़ी को देते हैं. उन्होंने कहा कि अब खुले में शौच, थूकना व गंदगी आदि करने वाले लोगों के खिलाफ नगरपालिका जल्द एक अभियान शुरू करेगी, जिसके तेहत गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.