हल्द्वानी:उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस परीक्षा को लेकर अब जिलेवार कोटा को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में अब कॉन्स्टेबल भर्ती का परिणाम प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी होगा. बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर इसका निर्णय लिया गया है, जिसके बाद पुलिस विभाग ने जिलेवार कोटे को खत्म कर दिया है.
बताया जा रहा है कि अविभाजित उत्तर प्रदेश से अब तक जिला स्तर पर निर्धारित कोटे की संख्या के आधार पर ही पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती होती रही है. लेकिन उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिलेवार कोटे को खत्म किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिलेवार कोटा खत्म होने पर पिछड़े हुए जिले के युवाओं की पुलिस की नौकरी में जाने की आस अधूरी रह सकती है.