उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में महादान: रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने किया रक्तदान - Haldwani Sushila Tiwari Hospital

हल्द्वानी में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रखा गया.

लॉकडाउन में रक्तदान
लॉकडाउन में रक्तदान

By

Published : Apr 25, 2020, 8:47 AM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस से जारीलॉकडाउन के चलते लोग सामूहिक रूप से रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में ब्लड की कमी हो गई है. इसे देखते हुए कुछ संगठन सामने आए हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान कर ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा कर रहे हैं.

रेडक्रॉस सोसाइटी और आपदा प्रबंधन कमेटी की पहल पर हल्द्वानी में कुछ लोगों ने रक्तदान कर मानवता को बचाने का संदेश दिया. रेडक्रॉस के सदस्यों ने स्वर्गीय बालकृष्ण देवकी देवी ट्रस्ट के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया. इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष नवनीत राणा ने बताया कि कई ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं समेत तमाम लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ रही है. कई लोग हमारे संगठन के नंबरों पर कॉल कर ब्लड मांग रहे हैं. ऐसे में संगठन के लोगों द्वारा जरूरतमंदों को ब्लड दिया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना का एक और मरीज मिला, आंकड़ा बढ़कर 48

वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि अन्य संस्थाएं भी इस मुहिम में लगातार काम कर रही हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान करने की मुहिम चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details