हल्द्वानी:सर्किट हाउस में बीते दिन जिले के अधिकारियों के साथ जिला पंचायत बोर्ड की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों के साथ जिले में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए का नुकसान झेल रही जिला पंचायत को भी पटरी में लाने की कवायद तेज हो गई है.
सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव रखे. साथ ही जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों पर फोन न उठाने का भी आरोप लगाया. सदस्यों का कहना है कि अधिकारियों को क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित बात करने लिए कई बार फोन लगाया जाता है, लेकिन अधिकारी ना तो फोन उठाते हैं और ना ही हो रहे विकास कार्यों में रुचि दिखाते हैं.