हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार, पुलिस प्रशासन, आम जनता और स्वयंसेवी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों तक राशन और भोजन पहुंचा रहे है. इसी क्रम में हल्द्वानी की रहने वाली मेघा जोशी जरूरतमंदो तक घर का बना हुआ खाना पहुंचाने का काम कर रही है. इस मुहिम में आस-पास की कुछ महिलाएं उनका सहयोग कर रही है.
हल्द्वानी के पुरानी आईटीआई इलाके की रहने वाली मेघा जोशी योगा क्लासेस का संचालन करती हैं. मेघा जोशी रोजाना करीब 200 जरूरतमंद लोगों की सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था कर रही हैं. वह खुद घर में खाना बनाकर लोगों तक पहुंचा रही हैं. साथ ही मेघा जरूरतमंद परिवारों तक कच्चा राशन भी पहुंचाने का काम कर रही है.