रामनगर:परीक्षा केंद्रों को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में अहम बैठक हुई. परिषदीय परीक्षा साल 2021 को लेकर अहम चर्चा की गई. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें, इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
2021 बोर्ड परीक्षा की तैयारी, 2 लाख 72 हजार 313 छात्रों के लिये बनाए 1347 केंद्र - उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2021 की समिति की बैठक रामनगर में संपन्न हुई. परिषदीय परीक्षा 2021 में 1347 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 1,48,828 तथा इंटरमीडिएट के 1,23,485 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
examination centres
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारी
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1347 केंद्र बनाए गए.
- हाईस्कूल के 1 लाख 48 हजार 828 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल.
- इंटरमीडिएट के 1 लाख 23 हजार 485 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल.
- सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद से कुल 44,143 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा.
- सबसे कम चंपावत से 8,255 छात्र परीक्षा में होंगे शामिल.
- पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए.
- चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए.
- प्रदेश में 223 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए.
- स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए.
- निजी हाईस्कूलों के 1 लाख 48 हजार 828 छात्र-छात्राएं रेग्युलर हैं.
- निजी स्कूल के हाईस्कूल छात्रों की संख्या 2982 है.
- इंटरमीडिएट में कुल छात्र-छात्राएं 1 लाख 23 हजार 485 हैं.
- इंटरमीडिएट में रेग्युलर छात्र 1 लाख 19 हजार 248 हैं.
- इंटरमीडिएट में प्राइवेट छात्रों की संख्या 4,237 है.
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 2 लाख 72 हजार 313 परीक्षार्थी हैं.
Last Updated : Feb 16, 2021, 5:21 PM IST