उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा तस्करी पर नकेल कसने का कवायद, पुलिस और नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक कर दिए सुझाव - Smack smuggling

नगर अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने क्षेत्र के सभी वार्ड मेंबरों, नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता और सीओ पंकज गैरोला के साथ एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर वार्ता की गई.

स्मैक तस्करी को लेकर कालाढूंगी में बैठक का आयोजन.

By

Published : Sep 8, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 1:05 PM IST

कालाढूंगी: नगर में बढ़ता नशा चिंता का सबब बना हुआ है. जिसे देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने क्षेत्र के सभी वार्ड मेंबरों, नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता और सीओ पंकज गैरोला के साथ एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर वार्ता की गई.

स्मैक तस्करी पर रोक लगाने के लिए कालाढूंगी में बैठक का आयोजन.

नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने बताया कि नगर में बाहरी लोग स्मैक तस्करी कर रहे हैं. जिसके चलते यहां की युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन नशे की लत में जाकर अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. जिस पर रोक लगाने के लिए आज इस बैठक का आयोजन किया गया.

पुष्कर कत्यूरा ने प्रशासन को सुझाव देते हुए बताया कि प्रशासन को मादक पदार्थों की गिरफ्त में जकड़े लोगों की कॉउंसललिंग करवाकर ऐसे लोगों को चिंह्रित करना चाहिए. जिससे नशे के खिलाफ रोक लगाई जा सकती है. साथ पुष्कर कत्यूरा ने प्रशासन को नशे की तस्करी पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की मांग की.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड के 12 लाख घरों में नहीं है पानी का कनेक्शन, अब इस योजना के मिलेगा लाभ

वहीं सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि प्रशासन इन मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पूर्ण रूप से संजीदा है. जिसके लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. साथ ही चिंह्रित जगहों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द ही पुलिस नशे के कारोबार पर पूर्ण विराम लगा लेगी.

Last Updated : Sep 8, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details