उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जन औषधि केंद्र पर जल्द मिलेंगी दवाइयां - Jan Aushadhi Center haldwani updates

अब स्वास्थ्य विभाग ने जन औषधि केंद्र के दवाइयों के लिए टेंडर प्रक्रिया किया है. टेंडर के तहत हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और राजकीय महिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र के लिए दवाइयों का टेंडर हो गया है.

Jan Aushadhi Center haldwani news
जन औषधि केंद्र पर जल्द मिलेंगी दवाइयां.

By

Published : Nov 13, 2020, 2:52 PM IST

हल्द्वानी:जनपद के सरकारी अस्पतालों में संचालित होने वाली जन औषधि केंद्र में पिछले 1 साल से अधिक समय से दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं. दवाइयां नहीं मिलने के चलते गरीब मरीजों को मजबूरन महंगी दवाइयां बाहरी मेडिकल स्टोर से खरीदने पढ़ रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने जन औषधि केंद्र के दवाइयों के लिए टेंडर प्रक्रिया किया है. टेंडर के तहत हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और राजकीय महिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र के लिए दवाइयों का टेंडर हो गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जन औषधि केंद्र में जल्द दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी.

जन औषधि केंद्र पर जल्द मिलेंगी दवाइयां.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जनपद के 4 सरकारी अस्पतालों में संचालित होने वाली जन औषधि केंद्र के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई, जिसमें नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल और रामनगर सरकारी अस्पताल की टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है. जबकि, हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना सरकारी अस्पताल और महिला बेस अस्पताल की टेंडर किया जा चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इन दोनों अस्पतालों के जन औषधि केंद्र में दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी. भागीरथी जोशी ने बताया कि नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल और रामनगर सरकारी अस्पताल की टेंडर प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है और वहां भी जल्द सरकारी दवा उपलब्ध करा दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि दोअस्पतालों के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के निकायों और पंचायतों का नवंबर-दिसंबर का बजट जारी

गौरतलब है कि जनपद के सरकारी अस्पतालों में संचालित होने वाली जन औषधि केंद्र इन दिनों बंद है या जो खुली है वहां पर ना मात्रा की दवाइयां हैं, जिसके चलते लोग जन औषधि केंद्रों पर पहुंचते रहे हैं, लेकिन उनको दवाइयां नहीं मिलने के चलते लोग मायूस हो रहे हैं. जिला अधिकारी ने कई बार जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध करने का आश्वासन भी दिए थे, लेकिन 1 साल बाद उम्मीद जगी है कि अब जन औषधि केंद्र पर फिर से दवाइयां मिलने शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details