उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में छात्रों से ज्यादा फीस लेने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट - petition in the fees case

उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के द्वारा एमबीबीएस के छात्रों से 4 लाख 25 हजार वार्षिक फीस लेने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में कोर्ट ने सचिव चिकित्सा सहित राज्य सरकार को आदेश दिए है कि छात्रों की समस्या को सुनकर चार सप्ताह के अंदर छात्रों की शिकायत का निस्तारण करें.

etv bharat
छात्रों से ज्यादा फीस लेने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

By

Published : Oct 14, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 2:31 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में छात्रों से ली जा रही ज्यादा फीस का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश रवि मनोज तिवारी कि एकल पीठ ने सचिव चिकित्सा समेत राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह छात्रों की समस्या को सुनकर चार सप्ताह के अंदर छात्रों की शिकायत का निस्तारण करें.

मेडिकल कॉलेज में छात्रों से ज्यादा फीस लेने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

बता दें कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 300 छात्रों द्वारा याचिका दायर कर कहा गया है कि उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के द्वारा एमबीबीएस के छात्रों से 4 लाख 25 हजार वार्षिक फीस ली जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के कॉलेजो में एमबीबीएस के छात्रों से 40 हजार एवं अधिकतम एक लाख रुपए वर्ष शुल्क लिया जाता है.

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले 85% छात्र राज्य के ही हैं, इनमें से कई आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से हैं और सभी छात्र ऑल इंडिया नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में चयनित हुए हैं, इसके बावजूद भी उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. जिससे छात्रों एवं उनके परिजन पर कर्ज के बोझ तले दबने के लिए मजबूर हैं.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बैंक द्वारा भी अधिकतम 7 लाख 50 हजार का लोन दिया जाता है, जबकि उत्तराखंड में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में 18 लाख रुपए की जरूरत होती है, लिहाजा सरकार द्वारा बढ़ाई फीस पर रोक लगाई जाए.

ये भी पढे़ं :उज्ज्वला गैस धारकों के लिए अच्छी खबर, 31 दिसंबर तक मिलेगा फ्री सिलेंडर

मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज तिवारी की एकल पीठ ने प्रदेश के शिक्षा सचिव ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता छात्रों की शिकायत चार सप्ताह में निस्तारण करें, वहीं, कोर्ट ने सभी छात्रों को यह छूट दी है कि अगर वह सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं तो पुनः कोर्ट की शरण में आ सकते हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details