हल्द्वानी: गर्मियों के दिनों में अक्सर अंडे और मीट-मछली के दामों में कमी देखी जाती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रोटीन का भरपूर स्रोत माना जाने वाले मीट, अंडे की मांग में तेजी देखी जा रही है. अंडे के दामों में तो लगातार वृद्धि हुई है. 10 दिन पहले ₹4 से ₹5 में बिकने वाला अंडा इन दिनों ₹7 से ₹8 प्रति पीस बिक रहा है. बताया जा रहा है कि अन्य प्रदेशों से माल नहीं आने और बढ़ती मांग ने अंडों का भाव बढ़ा दिया है.
मीट कारोबार पर बुरा असर
वहीं कर्फ्यू के चलते मीट, मांस और मछली की दुकानों पर इसका नकारात्मक असर दिख रहा है. दुकानें नहीं खुलने से मीट कारोबारी परेशान हैं. बाजार में मीट सहित मुर्गे और मछली की आवक घटने के साथ मांग भी घटी है. बाजार में मुर्गे का थोक रेट 110 रुपये प्रति किलो है जबकि रिटेल में 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
मीट कारोबार पर दिख रहा लॉकडाउन का असर, कारोबारी परेशान - कोरोना के कारण कारोबार में कमी
नैनीताल जिले में कोविड कर्फ्यू का असर मीट कारोबारियों पर पड़ा है. एक तरफ जहां मीट, अंडे के दामों में उछाल आया है, वहीं दूसरी ओर इनकी मांग घटी है.
मीट कारोबार पर लॉकडाउन का असर
पढ़ें: ब्लैक फंगस: लक्सर में मिला एक नया मरीज, प्रदेश में हुई दूसरी मौत
वहीं बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से बकरे की खेप उत्तराखंड नहीं पहुंच पा रही है. इसके चलते मटन के दाम में इजाफा हुआ है. 500 रुपए किलो बिकने वाला मटन अब 600 से ₹700 किलो बिक रहा है. दुकान नहीं खुलने के चलते चिकन और मटन का कारोबार 50 से 60 प्रतिशत घटा है.