उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक दिसंबर से MBBS की पढ़ाई शुरू, सभी को लाना होगा कोविड-19 रिपोर्ट - राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी

राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिसंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे पहले छात्रों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी.

haldwani
haldwani

By

Published : Nov 29, 2020, 1:56 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद पड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिसंबर से दोबारा चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि छात्रों को कक्षाओं में जाने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी. यहीं नहीं पढ़ाई की शुरूआत मेडिकल कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 दिसंबर से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. जिसके तहत प्रथम चरण में एमबीबीएस प्रथम बैच और अंतिम वर्ष के बैच के विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जमा कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि नेगेटिव आने वाले छात्रों को ही कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा छात्रों को भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके. उन्होंने कहा कि छात्रावासों में भीड़ न हो इसके लिए स्थानीय छात्रों को उनके घर आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा कॉलेज में पढ़ाई करने से पहले अभिभावकों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना भी आवश्यक होगा.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 7 जवान घायल, एक शहीद

उन्होंने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए हॉस्टल कैंपस और क्लास रूम में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा सभी जगहों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. जिससे कोरोना से बचा जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details