हल्द्वानी:कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद पड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिसंबर से दोबारा चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि छात्रों को कक्षाओं में जाने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी. यहीं नहीं पढ़ाई की शुरूआत मेडिकल कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 दिसंबर से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. जिसके तहत प्रथम चरण में एमबीबीएस प्रथम बैच और अंतिम वर्ष के बैच के विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जमा कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि नेगेटिव आने वाले छात्रों को ही कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा.