उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में MBBS की छात्रा ने छात्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज - Haldwani Kotwali Police

राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की एक छात्रा ने अपने सहपाठी छात्र पर अभद्रता एवं छेड़छाड़ (MBBS student accused of molestation) करने का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Haldwani
MBBS की छात्रा ने छात्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Aug 7, 2022, 9:14 AM IST

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस एक छात्रा ने अपने सहपाठी छात्र पर अभद्रता व छेड़छाड़ (MBBS student accused of molestation) करने का आरोप लगाया है. छात्रा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haldwani Government Medical College) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि साथ में पढ़ने वाले एक छात्र को उसको कई बार कोर्स संबंधित नोटबुक उपलब्ध कराए. इस बीच छात्र ने उसे अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की हवाला देते हुए उससे कई बार पैसे उधार लिए, जहां छात्र के ऊपर ₹33 हजार का कर्ज हो गया.

इस दौरान जब छात्रा ने उससे अपने नोटबुक और पैसे मांगे तो छात्र देने से आनाकानी करने लगा. जिसके बाद इसकी शिकायत उसने कॉलेज प्रशासन को की तो कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह से नोटबुक और पैसे वापस दिला दिए. लेकिन छात्र उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने लगा.
पढ़ें-दारोगा पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने जमकर की धुनाई

छात्रा ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई को सहपाठी छात्र ने रामपुर रोड स्थित एक क्लीनिक के बाहर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के बाद उसको पकड़ कर बिल्डिंग के पीछे ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने आरोप लगाया कि अक्सर छात्र उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. जिसके बाद छात्रा ने हल्द्वानी कोतवाली में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई विजय सिंह मेहता का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details