उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट मैच में मयंक मिश्रा का दबदबा कायम, झटके 5 विकेट - Philadelphia Cricket Club Team

लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज क्रिकेट मयंक मिश्रा ने इंग्लैंड में आयोजित काउंटी क्रिकेट मैच में 5 विकेट झटक कर अपना दबदबा कायम रखा.

मयंक मिश्रा का दबदबा कायम
मयंक मिश्रा का दबदबा कायम

By

Published : May 30, 2021, 9:33 PM IST

Updated : May 30, 2021, 10:12 PM IST

हल्द्वानी: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज क्रिकेट मयंक मिश्रा ने इंग्लैंड में आयोजित काउंटी क्रिकेट मैच में 5 विकेट झटक कर अपना दबदबा कायम रखा है.

मयंक फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने ब्लेडोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं. मयंक ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें उत्तराखंड क्रिकेट का सबसे कामयाब गेंदबाज क्यों माना जाता है.

शनिवार को खेले गए मुकाबले में फिलाडेल्फिया का मुकाबला ब्लेडान क्रिकेट एकेडमी से हुआ, जहां फिलाडेल्फिया ने 55 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लेडोन क्रिकेट क्लब केवल 135 रनों पर ऑल आउट हो गई. मयंक मिश्रा ने 14.5 ओवर में 6 मेडन फेंके और 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें:नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी नैनीताल की नैनिका रौतेला

मयंक के लिए काउंटी दौरा अब तक शानदार रहा है. उन्होंने इससे पहले दो वनडे मुकाबलों में 4 विकेट और एक टी-20 मैच में तीन विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा साल 2018 से राज्य की क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं. उत्तराखंड के लिए टी-20 में हैट्रिक जमाने वाले वह पहले गेंदबाज हैं.

इसके अलावा साल 2019 रणजी ट्रॉफ्री में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. मयंक मिश्रा के करियर पर नजर डाले तो वह अब तक उत्तराखंड के लिए 35 घरेलू मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 68 विकेट दर्ज है.

Last Updated : May 30, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details