नैनीताल: हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फर्जीवाड़े (kumbh fake corona test case) का मामला नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) में पहुंच गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इसमें मैक्स कॉरपोरेट सर्विस (max corporate service) पर दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने के साथ ही गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है.
मैक्स कॉरपोरेट सर्विस (max corporate service) की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कहा गया है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट को लेकर राज्य सरकार ने उन्हें अधिकृत किया था. मैक्स कॉरपोरेट सर्विस (max corporate service) ने उत्तराखंड की दो टेस्टिंग लैब लाल चंदानी और नलवा लैब जो राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त हैं, उनको टेस्टिंग की जिम्मेदारी दी. इन पर आरोप है कि उन्होंने श्रद्धालुओं की फर्जी रिपोर्ट बनाई है. लिहाजा मैक्स कॉरपोरेट सर्विस पर कार्रवाई न करते हुए फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली टेस्टिंग लैबों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. मैक्स कॉरपोरेट सर्विस ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए.
पढ़ें-कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: नलवा लैब के संचालक ने साधी चुप्पी
बता दें कि गुरुवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर (Haridwar District Magistrate C. Ravi Shankar) के आदेश पर सीएमओ शंभूनाथ झा ने हरिद्वार की नगर कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और उससे अनुबंधित दो लैब (दिल्ली की लाल चंदानी और हरियाणा के हिसार की नलवा लैब) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर रखी है, जो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. ऐसे में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और उससे अनुबंधित दोनों लैब की मुश्किलें बढ़नी तय हैं.
यहीं कारण है कि समय रहते गिरफ्तारी से बचने के लिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस की तरफ से शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट में एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई. इस पर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. गौरतलब हो कि हरिद्वार की नगर कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 188, 120B, 269 व 270 व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) में करीब एक लाख से ज्यादा कोविड रिपोर्ट संदेह के घेरे में हैं. दरअसल, हरिद्वार कुंभ में कोरोना कोरोना जांच के लिए 10 लैब को इनपैनल किया गया था. इन 10 में से एक कंपनी मैक्स कॉरपोरेट सर्विस (max corporate service) के नाम से थी. इसकी दो लैब (दिल्ली की डॉ. लालचंदानी और हिसार की नलवा लैब) ने हरिद्वार कुंभ में कोविड टेस्ट किए थे. सबसे ज्यादा गड़बड़झाला इन दोनों लैब की रिपोर्ट में ही आ रही है. हालांकि इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-Kumbh Fake Corona Test: हरिद्वार DM के आदेश पर CMO ने दो निजी लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
दोनों लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर के आदेश पर हरिद्वार सीएमओ शंभू नाथ झा ने हरिद्वार की नगर कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस की दोनों लैब (दिल्ली की डॉ. लालचंदानी और हिसार की नलवा लैब) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बुधवार को ईटीवी भारत ने वेबसाइट के जरिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के नोएडा और दिल्ली की डॉ. लालचंदानी लैब का पता ढूंढ निकाला. जब ईटीवी भारत की टीम वेबसाइट पर डाले गए पते के अनुसार नोएड और दिल्ली पहुंची, तो वहां न तो इस तरह कोई कंपनी थी और न ही दिल्ली में ऐसी कोई लैब थी.
मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और लाल चांदनी लैब का पता फर्जी
इसके बाद गुरुवार को ईटीवी भारत ने हिसार की नलवा लैब का भी सच जानने की कोशिश की. हालांकि नोएडा की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और दिल्ली की डॉ. लालचंदानी लैब की तरह हिसार की नलवा लैब फर्जी नहीं निकली. हिसार में नलवा लैब है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने नलवा लैब के संचालक डॉ. जेपी नलवा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि पहले वे दिल्ली में अपनी सहयोगी लैब से बात करेंगे, उसी के बाद इस मामले में कुछ जवाब देंगे.
पढ़ें-Kumbh covid test scam: मदन कौशिक बोले- मेला अधिकारी की भी तय हो जिम्मेदारी