उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, 6 लाख का सामान स्वाहा - पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बैंक्वेट हॉल में लगी आग

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के हल्द्वानी स्थित बैकंट हॉल रिया पैलेस में अचानक अग लग गई. आग लगने से करीब 6 लाख का सामान जलकर खाक हो गया.

haldwnai
हल्द्वानी

By

Published : Jan 9, 2022, 2:25 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के हल्द्वानी के छडायल स्थित उनके आवास के पीछे उनके बैंकट हॉल रिया पैलेस में रविवार को आग लग गई. आग लगने से बैंकट हॉल को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि आग बैंकट हॉल के पिछले हिस्से गोदाम में लगी, जहां डेकोरेशन सहित कुर्सी, रजाई, गद्दे के अलावा अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

रविवार सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के हल्द्वानी स्थित बैंकट हॉल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण कि चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया. आग की लपटें एक किमी दूर से भी देख रही थी. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी कोषागार में 3 कर्मियों ने किया ₹42 लाख का गबन, खुलासा होते ही लौटाई राशि

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर यशपाल आर्य और और संजीव आर्य ने पहुंचकर आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाई. घटना के दौरान मौके पर घंटों तक भारी भीड़ जुटी रही. आग से करीब 6 लाख रुपये का सामान जमकर खाक हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details