हल्द्वानी: सामाजिक उत्थान में विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य करने वाली पुनर्नवा महिला समिति द्वारा तुलसी विवाह के मौके पर 42 गरीब निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया. हल्द्वानी स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित इस कार्यक्रम में हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से गरीब व निर्धन परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराते हुए शादी का सभी प्रकार के खर्च समिति द्वारा उठाए गए इससे पूर्व भी महिला पुनर्नवा समिति अब तो 281 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे.
तुलसी विवाह के मौके एक साथ निकली 42 दूल्हों की बारात, लोगों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
marriage of poor girls हल्द्वानी में समिति की ओर से निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिमसें 42 दूल्हों की बारात एक साथ निकली. लोगों ने बढ़-चढ़कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 24, 2023, 4:36 PM IST
|Updated : Nov 24, 2023, 5:10 PM IST
निर्धन कन्याओं का हुआ विवाह:पुनर्नवा महिला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आज भी उनके द्वारा 42 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया है. इस दौरान गृहस्थ जीवन के लिए सभी प्रकार के सामान उपलब्ध कराए गए. ढोल और बैंड बाजे की धुन पर बाराती नाचते हुए उत्थान मंच पहुंचे, जहां सामूहिक रूप से निर्धन कन्याओं का शादी कराया गया.
पढ़ें-लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह, विधायक उमेश कुमार की पहल से पवित्र बंधन में बंधे जोड़े
घराती बनकर कन्याओं को किया विदा:संस्था की अध्यक्ष लता बोरा ने कहा कि तुलसी विवाह के मौके पर संस्था द्वारा 2006 से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में जरूरतमंद परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए पहुंचते हैं.समिति की अध्यक्ष लता बोरा ने बताया कि विवाह में शहर के अधिकांश गणमान्य लोग सहयोग करने के साथ ही कन्यादान करने के लिए उपस्थित होते हैं. घराती बनकर कन्याओं को किया विदा किया.