हल्द्वानी: रामलीला मैदान में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम (Shaheed Samman yatra Program) के दौरान अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी (Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami) की पत्नी भावना गोस्वामी ने सम्मान कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाया (Bhavna Swamy raised questions about honor program). उन्होंने कहा इस सम्मान क्या फायदा, जहां पिछले 6 सालों से उनको नौकरी नहीं मिल पाई है. जिसके जवाब में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi) ने कहा भावना के परिवारिक विवाद के चलेत लेट हो रहा है. जिसे सुन शहीद की पत्नी मंत्री गणेश जोशी पर भड़क गईं.
भावना गोस्वामी ने कहा जिस समय उनके पति शहीद हुए थे, उस समय सरकार ने उनके नाम पर स्कूल, स्टेडियम और सड़क बनाने की घोषणा की थी. साथ ही उनको सरकारी नौकरी देने की भी बात कही गई थी, लेकिन 6 साल बाद भी उनको नौकरी नहीं दी गई.
वहीं, भावना गोस्वामी के नौकरी नहीं दिए जाने के सवाल पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा यह और उनके परिवार का आपसी मामला है. उनकी सास और उनमें आपसी विवाद चल रहा है. जिसके चलते थोड़ी लेट हुआ है. भावना गोस्वामी की नौकरी की करवाई कि कागजात आगे बढ़ाई गई है.