रामनगर: कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई, 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. जिसमें भारतीय सैनिकों ने विजयगाथा लिखी थी. ऐसे ही प्रदेश के एक वीर सपूत हैं, स्वर्गीय राम प्रसाद ध्यानी, जो दुश्मनों को धूल चटाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी शहादत को आज भी क्षेत्र के लोग सलाम करते हैं.
शहीद राम प्रसाद ध्यानी का जन्म पुश्तैनी गांव तौलूडांडा, तहसील धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई दमदेवल इंटर कॉलेज से की थी. शहीद राम प्रसाद ध्यानी अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. वो स्वभाव से बड़े काफी हंसमुख स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. परिजन बताते हैं कि उन्हें गाना गाने का भी शौक था. जब भी गांव में रामलीला होती थी, वो उसमें भाग लेकर गाना गाते थे. इसके अलावा वो पढ़ाई में भी अव्वल रहते थे. इंटर की पढ़ाई के बाद राम प्रसाद ध्यानी सन 1990 में 13वीं सिख रेजिमेंट लैंसडाउन (गढ़वाल) में भर्ती हो गए. भर्ती होने के 4 साल बाद 22 वर्ष की उम्र में उनका विवाह जयंती देवी से हुआ.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया