हल्द्वानी: अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी को आज तक नौकरी नहीं मिल पाई है. आज जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे तो शहीद की पत्नी भावना फरियाद लेकर मुलाकात करने पहुंची. काफी मशक्कत के बाद भावना गोस्वामी की सीएम धामी से मुलाकात (bhawana Goswami met cm pushkar dhami) हुई. जहां शहीद की पत्नी ने कहा कि उसके पति 2015 में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे, लेकिन 6 साल बाद भी उसको कोई नौकरी नहीं दी गई.
शहीद की पत्नी भावना गोस्वामी ने कहा कि उस समय सरकार की ओर से उसे सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की गई, लेकिन सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी किया है. उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से नौकरी के लिए वो मुख्यमंत्री दरबार में चक्कर लगा रहीं हैं. उसे केवल अधिकारियों और मंत्रियों से आश्वासन ही मिल रहा है. जबकि, सरकार शहीदों के सम्मान की बात तो करती है, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं दे पाई है. भावना गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के भीतर में उसे नौकरी नहीं दी गई तो अपने बच्ची के साथ हल्द्वानी में धरने पर बैठेंगी.