उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद की पत्नी ने सीएम धामी को याद दिलाया सरकार का 'वादा', धरने पर बैठेने की दी चेतावनी - शहीद की पत्नी धरने की चेतावनी

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता निवासी शहीद मोहन नाथ गोस्वामी (Martyr Mohan Nath Goswami) जम्मू के हंदवाड़ा में साल 2015 में आतंकियों से लोहा लेते हुए 10 आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान उन्होंने अपनी शहादत भी दी थी, लेकिन शहीद की पत्नी भावना गोस्वामी को आज तक नौकरी नहीं मिल पाई है. अब नौकरी नहीं मिलने से नाराज शहीद की पत्नी ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

bhawana Goswami met cm pushkar dhami
शहीद की पत्नी भावना गोस्वामी नौकरी की मांग

By

Published : Dec 23, 2021, 8:17 PM IST

हल्द्वानी: अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी को आज तक नौकरी नहीं मिल पाई है. आज जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे तो शहीद की पत्नी भावना फरियाद लेकर मुलाकात करने पहुंची. काफी मशक्कत के बाद भावना गोस्वामी की सीएम धामी से मुलाकात (bhawana Goswami met cm pushkar dhami) हुई. जहां शहीद की पत्नी ने कहा कि उसके पति 2015 में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे, लेकिन 6 साल बाद भी उसको कोई नौकरी नहीं दी गई.

शहीद की पत्नी भावना गोस्वामी ने कहा कि उस समय सरकार की ओर से उसे सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की गई, लेकिन सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी किया है. उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से नौकरी के लिए वो मुख्यमंत्री दरबार में चक्कर लगा रहीं हैं. उसे केवल अधिकारियों और मंत्रियों से आश्वासन ही मिल रहा है. जबकि, सरकार शहीदों के सम्मान की बात तो करती है, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं दे पाई है. भावना गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के भीतर में उसे नौकरी नहीं दी गई तो अपने बच्ची के साथ हल्द्वानी में धरने पर बैठेंगी.

शहीद की पत्नी ने सीएम धामी को याद दिलाया सरकार का 'वादा'

ये भी पढ़ेंःमंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?

मोहन नाथ गोस्वामी ने मार गिराए थे 10 आंतकीः गौर हो कि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी (Martyr Mohan Nath Goswami) जम्मू के हंदवाड़ा में साल 2015 में आतंकियों से लोहा लेते हुए 10 आतंकियों को मार गिराया था. जिसके बाद सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित (Ashok Chakra to Mohan Nath Goswami) किया था. उस दौरान तत्कालीन सरकार की ओर से शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिलने से शहीद की पत्नी दर-दर की ठोकरें खा रही है. ऐसे में भावना गोस्वामी (bhawana Goswami Angry over not getting job) ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 'शहीद सम्मान यात्रा' महज एक चुनावी स्टंट!

ABOUT THE AUTHOR

...view details