हल्द्वानीःकुमाऊं परिक्षेत्र के वन विभाग के अभीतक 28 वनकर्मी ऑन ड्यूटी शहीद हो चुके हैं. इसी कड़ी में वन विभाग की ओर से इन शहीद वनकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही ड्यूटी के दौरान यानी जंगलों को बचाने के लिए शहीद हुए वनकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी गई. इस मौके पर परिजन काफी भावुक नजर आए.
बता दें कि साल 1981 से लेकर 2020 तक कुमाऊं के अलग-अलग वन क्षेत्रों में 28 वनकर्मी शहीद हुए हैं. इन वनकर्मियों की शहादत को लेकर कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) पीके पात्रो (CCF PK Patro) ने वन शहीद स्मारक (Forest Martyr Memorial Haldwani) का निर्माण करवाया है. आज वन शहीद स्मारक पर शहीद 28 वनकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और संकल्प लिया गया कि वन कर्मियों की शहादत को हमेशा याद रखते हुए वनों को बचाने का संकल्प लिया जाएगा. इस दौरान शहीद वनकर्मियों के परिजनों को सम्मानित (Martyr Forest Workers Families Honored) भी किया गया.