उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Married in Jaspur commits suicide by consuming toxic substances

एक विवाहिता ने विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Married woman commits suicide by ingesting poisonous substance in Jaspur
जसपुर में विवाहिता ने विषैला पदार्थ गटककर की आत्महत्या

By

Published : Jun 26, 2022, 7:38 PM IST

रामनगर: जसपुर क्षेत्र में एक महिला ने विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज न देने का आरोप में अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. ससुरालियों ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

बता दें उधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की सना परवीन (23) का विवाह करीब 4 साल पहले रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा निवासी इंतखाब आलम के साथ हुआ था. सना परवीन के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ मारपीट करते थे. उन्होंने कई बार उसे घर से भी निकाला. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करते थे. मामले में मृतका की मां शमा परवीन ने आरोप लगाया कि मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया.

पढे़ं-गंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ रहा हिम तेंदुओं का कुनबा, वन्यजीव प्रेमियों के खिले चेहरे

बताया जा रहा है कि सना परवीन के विषैले पदार्थ का सेवन करने के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाये. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया. इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढे़ं-सरकारी गाड़ियों में घूम रहे अधिकारियों के पालतू कुत्ते, ड्राइवरों ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने मामले की सूचना तहसीलदार को दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार बीसी पंथ की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा बनने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details