उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मंडी व्यापारियों ने CM राहत कोष और PM राहत कोष में सहायता की प्रदान - हल्द्वानी मंडी परिषद

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी पहुंचने पर मंडी व्यापारियों और मंडी परिषद अध्यक्ष ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान की. मंडी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3,52,100 और प्रधानमंत्री राहत कोष में 58,400 का चेक दिया है.

Haldwani
मंडी व्यापारियों ने CM राहत कोष और PM राहत कोष में सहायता की प्रदान

By

Published : May 25, 2020, 9:46 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी पहुंचने पर मंडी व्यापारियों और मंडी परिषद अध्यक्ष ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान की. मंडी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3,52,100 और प्रधानमंत्री राहत कोष में 58,400 का चेक दिया है.

पढ़े-खटीमा: ईद के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं, मंडी समिति परिवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हृदय से आभार प्रकट किया कि उनके सहयोग व दिशा निर्देशन से मंडी की बहुत समस्याओं का निराकरण किया गया है. मुख्यमंत्री ने वर्तमान समय में मंडी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व दिशा निर्देश दिए की किसानों की समस्याओं का निराकरण हो और पर्वतीय व मैदानी मंडी क्षेत्रों में फल, सब्जी व खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुचारू रहे, इस मौके पर मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज शाह सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details