उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराया बाजार, मंडी परिषद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से विभिन्न उत्पाद बनाने वाली महिला स्वयं सहायता समूह को मंडी परिषद की पहल से बाजार उपलब्ध कराया गया है. मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने शनिवार को इस बाजार का शुभारंभ किया.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Nov 8, 2020, 3:25 PM IST

हल्द्वानी:कुसुमखेड़ा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से विभिन्न उत्पाद बनाने वाली महिला स्वयं सहायता समूह को मंडी परिषद की पहल से बाजार उपलब्ध कराया गया है. मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने शनिवार को इस बाजार का शुभारंभ किया. इस दौरान घरेलू हथकरघा सामान व स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए. स्थानीय और पहाड़ी उत्पादों को अनेक स्टॉल के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराया गया है.

मंडी परिषद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ.

पढ़ें:सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत, पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि बाजार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान को पंख लग सके. स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं का भी कहना है कि उनके बनाए गए स्थानीय उत्पाद को खरीदकर न सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. बल्कि अपने आसपास के लोगों को स्वरोजगार का एक अवसर भी प्रदान करेंगे. लिहाजा मंडी परिषद की यह एक सराहनीय पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details