हल्द्वानी: 15 अगस्त और रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार के चलते दुकानदारों ने राखियों की दुकान को सजाया हुआ है. वहीं, बच्चों को तिरंगे और कार्टून वाली राखी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. इसके साथ ही बाजार में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बना रखी है.
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. रक्षाबंधन के चलते जगह-जगह राखी की दुकानें सज गई हैं. महिलाओं ने भाईयों के लिए राखी खरीदनी शुरू कर दी है. रक्षाबंधन के मद्देनजर कपड़े जेवरात और गिफ्ट की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है. साथ ही कुछ बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद कर कुरियर या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज रही हैं.