हल्द्वानी:मोहब्बत का इजहार यानि वैलेंटाइन डे. आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. पहले दिन को रोज डे के नाम से जाना जाता है. जिसे लेकर हल्द्वानी के बाजार गुलाबों से सज चुके हैं. फूल बाजार में तरह-तरह के गुलाब उपलब्ध हैं. लाल गुलाब की कीमत जहां 30 रुपये से 40 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. तो वहीं, मल्टी गुलाब का रेट 40 रुपये से 60 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है. जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं.
वेलेंटाइन वीक के रोज डे के लिए दिल्ली के बाजारों से गुलाब की खेप मंगवाई गई है. गुलाब के फूल के बास्केट 300 से लेकर 1000 रुपये में उपलब्ध है. जबकि, गुलाब के बुके 100 से लेकर 1200 रुपये तक मिल रहे हैं. जबकि, बंच 200 से लेकर 400 रुपये में उपलब्ध हैं. अभी वेलेंटाइन-डे में एक सप्ताह बाकी है. जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
फुल व्यापारी संदीप अरोरा का कहना है कि इस बार मौसम खुशनुमा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वेलेंटाइन डे पर व्यापार में इजाफा होगा. पिछले साल पुलवामा हमले के चलते लोगों ने वेलेंटाइन डे नहीं मनाया. वहीं, पुलवामा हमले की बरसी होने के चलते इस बार भी कई लोग वेलेंटाइन डे नहीं मना रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो वेलेंटाइन डे पर हर साल पूरे कुमाऊं मंडल में करीब 40 से 50 लाख रुपए के गुलाब के फूलों का व्यापार किया जाता है.