रामनगर:गर्मियों में हर साल भीषण गर्मी के चलते जहां आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता है. वहीं, भीषण गर्मी से जंगलों के अंदर भी जल संकट गहराने लगता है, जिसे देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन बड़े स्तर पर पानी का संरक्षण कर वन्यजीवों के लिए जंगलों में ज्यादा से ज्यादा वाटरहोल्स विकसित कर रहा है.
कॉर्बेट पार्क प्रशासन इन दिनों जंगलों में ज्यादा से ज्यादा पक्के और कच्चे वॉटरहोल्स विकसित करने का कार्य कर रहा है. पार्क प्रशासन का कहना है कि जब भीषण गर्मी पड़ती है तो जंगलों के कई जल स्रोत सूखने की कगार पर होते हैं, जिसे देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन पक्के और कच्चे वॉटरहोल्स बना रहा है ताकि पार्क क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीवों को प्राप्त पेयजल मिल सके और साथ ही पानी की कमी से के चलते वन्यजीव आबादी की तरफ ना आए. इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पूरी तरीके से बायो डायवर्सिटी कंजर्वेशन का कार्य करता है. उसमें जल संरक्षण प्राथमिकता से किया जाता है.