उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! कुमाऊं से चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, इनके संचालन में हुआ बदलाव - लालकुआं काशीपुर ट्रेन रद्द

अगर आपने भी रिजर्वेशन करवाया है या फिर ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, कुमाऊं मंडल से संचालित होने वाली कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई है. जबकि, कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

Lalkuan Train cancelled
यात्रीगण ध्यान दें

By

Published : Oct 13, 2022, 10:30 PM IST

हल्द्वानीःरेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए जरूरी खबर है. कुमाऊं मंडल से चलने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि, कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आपने रिजर्वेशन करवाया है या फिर ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकलें.

दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के लालकुआं-काशीपुर रेल खंड पर स्थित बाजपुर-हेमपुर इस्माइल स्टेशन के बीच पुल संख्या 104 पर बारिश के चलते जलस्तर सुरक्षा मानक से ऊपर बह रहा है. जिस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि, कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. जलस्तर कम होने के बाद ही इंजीनियरिंग विभाग रेल के संचालन को लेकर जांच करेंगे. जिसके बाद अनुमान जताया जा रहा है कि आगामी 19 अक्टूबर से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंःस्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां, ट्रेन के डिब्बे में खाने का शानदार अनुभव

ये ट्रेन हुई रद्द-

  • ट्रेन संख्या 05383/05384, लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी आगामी 19 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है.
  • ट्रेन संख्या 05363/05364, काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित विशेष गाड़ी भी 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेन हुई शार्ट टर्मिनेशन-

  • काशीपुर से 12 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बाजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी.
  • बरेली सिटी से 12 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू बाजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जा चुकी है.
  • आनंद विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर को चलने वाली 15060 आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी.
  • अमृतसर से 15 अक्टूबर को चलने वाली 14615 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी.
  • आगरा फोर्ट से 14, 16, 18 अक्टूबर को चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

ये ट्रेन हुई शार्ट ओरिजिनेशन-

  • कासगंज से 12 से 19 अक्टूबर को चलने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर विशेष गाड़ी बाजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • काशीपुर से 12 से 19 अक्टूबर को चलने वाली 05352 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी बाजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • रामनगर से 14 अक्टूबर को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • रामनगर से 13, 15 एवं 17 अक्टूबर को चलने वाली 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • लालकुआं से 18 अक्टूबर को चलने वाली 15059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • लालकुआं से 15 अक्टूबर को चलने वाली 14616 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन से चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details