हल्द्वानी:अगर आप रेल मार्ग के जरिए उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड पर स्थित रामपुर स्टेशन के यार्ड में रिमॉडलिंग के कारण तीन दिन 22 सितंबर से 24 सितंबर के लिए के लिए कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इस दौरान कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा. वहीं, सहारनपुर से लखनऊ रेल मार्ग की अधिकांश स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिस्टम से किया जा रहा है.
बता दें, रामपुर स्टेशन पर मैनुअल सिस्टम खत्म करने के लिए आधुनिक सिस्टम लगने जा रहा है. रामपुर स्टेशन पर आज से दो चरण में यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 20 व 21 सितंबर को प्री इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इस दौरान कुछ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 22 से 24 सितंबर तक काम किया जाएगा. इस दौरान भी कई ट्रेनों का संचालन रोका जाएगा. ऐसे में अगर आप इन ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड आना जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.
22 एवं 24 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें:02092 काठगोदाम-देहरादून, 02091 देहरादून-काठगोदाम, 05356 रामनगर-मुरादाबाद, 05036 काठगोदाम-दिल्ली, 05355 मुरादाबाद-रामनगर, 05035 दिल्ली-काठगोदाम, 05014 काठगोदाम-जैसलमेर, 05314 रामनगर-मुरादाबाद, 05013 जैसलमेर-काठगोदाम, 05313 मुरादाबाद-रामनगर, 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद, 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम, 05353 काशीपुर-मुरादाबाद, 05333 रामनगर-मुरादाबाद, 05127 बनारस-नई दिल्ली, 05128 नई दिल्ली-बनारस स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेंगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित:काठगोदाम से 22 एवं 23 सितम्बर तक को प्रस्थान करने वाली 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली, गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 23 एवं 24 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलायी जायेगी. काठगोदाम से 22 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते चलायी जायेगी.
पढ़ें- चमोली के पंगती गांव में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
तो वहीं, देहरादून से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलायी जायेगी. हावड़ा से 19 से 22 सितम्बर तक 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलायी जायेगी. काठगोदाम से 20 से 23 सितम्बर तक 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलायी जायेगीय डिब्रूगढ़ से 22 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
गाजीपुर सिटी से 22 सितम्बर को 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 23 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 02220 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी. बलरामपुर से 23 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 04200 बलरामपुर-ग्वालियर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
वहीं, ग्वालियर से 22 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 04199 ग्वालियर-बलरामपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी. श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 22 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
इन गाड़ियों की रिशेड्यूलिंग:22 एवं 24 सितम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी. 21 एवं 23 सितम्बर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट देरी से चलायी जायेगी. 22 सितम्बर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 100 मिनट देरी से चलायी जायेगी.
शार्ट ओरिजिनेशन:20 से 24 सितम्बर तक 05363/05364 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट होगी और लालकुआं से चलायी जायेगी. यह गाड़ी 20 से 24 सितम्बर तक लालकुआं-काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी.