रामनगरःआज विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार पर्यटन दिवस की रौनकर कोरोना के चलते फिकी है. जहां कोरोना महामारी के चलते पर्यटन व्यवसाय ध्वस्त हो चुका है. हालांकि, अब अनलॉक प्रक्रिया के बाद पर्यटन कारोबार को खोल दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटन व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी पर्यटक पहुंचने लगे हैं. जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहुंचने लगे पर्यटक. अनलॉक होने के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास के रेसोर्टों में पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिससे पर्यटन से जुड़े हुए कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी के बाद खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, एक निजी रिसोर्ट के जनरल मैनेजर संजय कसल का कहना है कि अब पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. पहले ऐसा लग रहा था कि पर्यटक इस बार कोरोना के चलते कम आएंगे, लेकिन देखा जा रहा है कि कॉर्बेट में पर्यटन आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःविश्व पर्यटन दिवस: रोमांच और एडवेंचर से भरा भराड़सर ताल का सफर, मखमली मैदान करते हैं आकर्षित
पर्यटक सपना लांबा ने कहा कि वो काफी लंबे समय के बाद घूमने आए हैं. उन्हें यहां पहुंचकर सुकून का एहसास हो रहा है. यहां पर कोविड को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. रिसोर्ट में चाहे सैनिटाइजिंग हो या रूम क्लीनिंग. सभी जगहों पर कोविड-19 के नियमों को पालन किया जा रहा है. ऐसे में आप भी यहां परिवार के साथ आकर इंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःअध्यात्म और रोमांच का मिश्रण सहस्त्र ताल ट्रैक, जहां कुदरत की बरसती है नेमत
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि टाइगर रिजर्व एक संरक्षित क्षेत्र है. संरक्षित क्षेत्र के जो गाइडलाइंस होते हैं, उसके अनुसार यहां पर टूरिज्म की गतिविधियां की जाती है. उन गाइडलाइंस के तहत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. नाइट स्टे में सुविधाएं काफी दुरुस्त की गई है. इसके अलावा एक नया टूरिज्म जोन रिंगोड़ा डेवलप किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाखरों क्षेत्र में भी एक टाइगर सफारी डेवलप करने की योजना पर कार्य चल रहा है.