उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बारिश बनी आफत, लैंडस्लाइड के कारण जिले की कई सड़कें बंद, हल्द्वानी में भी सड़कों पर भरा पानी - नैनीताल में भारी बारिश

उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश की वजह से पहाड़ पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. नैनीताल जिले की बात करें तो जनपद में भूस्खलन की वजह से पांच सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिनकी शनिवार शाम तक खुलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.

nainital
nainital

By

Published : Jun 30, 2023, 7:51 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड का कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई जिलों में बीते तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. एक तरफ इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी है. बारिश की वजह नैनीताल जिले में कई सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है, ताकि लोग आवाजाही कर सके और उनकी परेशानियों कम हो सके.

नैनीताल जिले में शुक्रवार को हुई भारी बारिश में जनपद की पांच सड़कें बंद हो गई थी, जिसको खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की टीम लगी हुई है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि बरसात के चलते हुए पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. इस लैंडस्लाइड की वजह से जिले के एक राज्यराज मार्ग जबकि चार आंतरिक मार्ग बंद है, जिसे खोलने का प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में बारिश डाल रही खलल, अभीतक 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

उन्होंने बताया कि नैनीताल-किलबरी-पंगोट मार्ग, रामनगर-भंडारपानी-आमगढ़ी रोड, हरीश ताल मोटर मार्ग, सुवा कोट-पोखरी, देवीधुरा-सौड मार्ग बंद है. बारिश और आपदा से अभी तक नैनीताल जनपद में जान माल के नुकसान कोई सूचना नहीं है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जो चेतावनी जारी की है कि उसको देखते हुए एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया हैं.
पढ़ें-IMD Rain Alert : देश के कई राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह पहाड़ों पर यात्रा न करें. भारी बरसात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रुके रहे. नदी नालों के किनारे भी नहीं जाएं. जिलाधिकारी ने बताया कि बंद सड़क को खोलने का प्रयास किए जा रहे हैं उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक बंद पांचों सड़क को खोल दिया जाएगा. हल्द्वानी में हो रही बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रुक रुक पर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. बरसात के चलते तापमान में भी काफी गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details